गोरखपुर । एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने अपने गोरखपुर में तैनाती के बाद से ही रोज नए-नए प्रयोग करते और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए दिन रात अध्ययन करते रहे। आखिरकार उन्होंने ऑटो चालकों को वर्दी पहनाने , ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात चलाने, यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुफ्त में हेलमेट वितरण का कार्य भी किया। एसपी ट्रैफिक अदित्य प्रकाश वर्मा यहीं पर नहीं रुके उन्होंने रिक्शा चालकों को भी यातायात के नियम के बारे में जानकारी दी । नवंबर माह में चलने वाले यातायात माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता के लिए सैकड़ों स्कूलों में लगभग लाखों बच्चों को यातायात का पाठ भी पढ़ाया ।
आज रविवार को छुट्टी के दिन भी इसका भी उपयोग उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए किया।
खुद ही सुबह काली मंदिर पर तिराहे पर यातायात व्यवस्था में लगाए गए बैरियर को अपने हाथों से खुद साफ करना शुरू किया। तो उनके जुनून को देखकर हर कोई उनके इस मुहिम में शामिल होने के लिए उतावला हो गया और लोगों ने स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने।