प्रियंका चोपड़ा ने गायिका डेमी लोवेटो के जल्द ठीक होने की कामना की है. डेमी को ड्रग ओवरडोज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “डेमी लोवेटो को हिम्मत और प्यार. डेमी के लिए प्रार्थना करें.”
प्रियंका के बॉयफ्रेंड और गायक निक जोनस ने लोवेटो को ‘फाइटर’ कहकर संबोधित किया. निक ने ट्वीट कर कहा, “आप सभी की तरह डेमी के बारे में सुना. हम सभी उन्हें प्यार करते हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. वह फाइटर हैं. डेमी के लिए प्रार्थना करें.”